Registration and licenses

Print

 

सर्वप्रथम आवेदक द्वारा संबंधित जिला कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा । वांछित औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात् संबंधित जिले के जिला मजिस्टेट द्वारा लाइसंस/पंजियन स्वीकृत किया जाता है ।

 

किसी भी आमोद के लिये लाइसेंस/पंजीयन अथवा अनुमति पत्र के लिये पृथक पृथक रूप से आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन स्वीकार किया जाता है।

 

Procedure

प्रत्येक आमोद के लिये लाइसेंस/अनुमति हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप निर्धारित है एवं विभागीय अधिकारियों/निरीक्षकों के द्वारा जाॅच करने के उपरान्त लाइसेंस शुल्क भी नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाता है ।

Approval and No objection Certificate

लाइसेंस एवं पंजीयन के लिये वांछित अनापत्ति प्रमाण पत्रों में अग्निशम अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र, विद्युत निरीक्षक का अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ ही भवन/स्थल स्वामी आदि के अनापत्ति प्रमाण एवं किराया नामा, विधिवत रूप से आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है ।

Registration/and license Fee

लाइसेंस शुल्क तीन वर्ष, एक वर्ष, छः माह एवं एक माह आदि के लिये नियमानुसार निर्धारित शुल्क लिया जाता है, जो राजकोष में जमा होना आवश्यक है । पंजीयन के लिये कोई शुल्क निर्धारित नहीं है ।

Tenure of Registration and/License Fee

किसी स्थाई सिनेमा/कबिल टी0वी0/डी0टी0एच0 प्रसारण सेवा के लिये अधिकतम् तीन वर्ष तक लाइसेंस /अनुमति दिया जा सकता है एवं अस्थाई सिनेमागृह के लिये प्रारम्भ मे अधिकतम्   छः माह की अवधि के लिये लाइसेंस जारी किया जा सकता, जो कतिप्य शर्तो को पूर्न कर्ने के पश्चात आगे छः माह बदाया जा सकता है ।

Condition under which Registration/License can be cancelled

लाइसेंंिसग प्राधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस/अनुमति मंे दी गयी शर्तोे का अनुपालन न करना गम्भीर अनियमितताऐं करना, करापवंचन का मामला पकड़े जाने पर आमोद को दिया गया लाइसेंस/अनुमति निलंबित/निरस्त की जा सकती है

Renewal of Registration/License can be cancelled

आमोद का नाम                                                     निर्धारित लाइसेंस

स्थाई सिनेमागृह 

(1)एक लाख की जनसंख्या तक रू0 1000 प्रतिमास या उसके भाग के लिये

(2)एक लाख से अधिक जनसंख्या पर रू0 1500 प्रतिमास या उसके भाग के लिये ।

अस्थाई सिनेमागृह - 150 रू0 प्रतिमास या उसके भाग के लिये ।

स्थाई वीडियो सिनेमा -2400 रू0 प्रतिवर्ष या उसके भाग के लिये ।

अस्थाई वीडियो सिनेमा -100 स्0 प्रतिमाह या उसके भाग के लिये ।

वीडियो कैसेट/सी0डी लाइब्रेरी -

(1) 2 लाख से कम जनसंख्या तक -1800 रू0 प्रतिवर्ष

(2) 2 लाख से अधिक परन्तु 5 लाख से कम जनसंख्या तक 6000 रू0 प्रतिवर्ष

(3) 5 लाख से अधिक जनसंख्या पर -8000 रू0 प्रतिवर्ष

 (4) वीडियोयुक्त वाहन - रू0 1200.00 प्रतिवर्ष

 

Any other useful information

------------------------

Tax Free EntertainmentsStop

  • Drama
  • Nautanki
  • Quawalli
  • Kavi Sammelan Mushayra
  • Classical Music
  • Games and Sports
  • Skating
  • Dangal
  • Magic shows
  • Pool game
  • Circus
  • Bungee Jump

read more...

Tax on Films

Statistics

Photo Gallery

head office entertainment tax

view photo gallery

Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)