Hit Counter0000331976Since: 01-02-2013
Summary
अशास्त्रीय संगीत एवं अशास्त्रीय न्रत्य आयोजन पर प्रत्येक प्रवेश शुल्क पर 25 प्रतिशत की दर से मनोरंजन कर देय होता है ।
On what basis is the tax levied
बिक्रय किये गये टिकटों पर 25 प्रतिशत की दर से मनोरंजन कर वसूल किया जाता है ।
List that contains Dances and Music that come under the category of being classical -
शास्त्रीय नृत्य:- कत्थक या कत्थक नटवरी, मणिपुरी, भरत नाटयम, ओड़सी, कथकली तथा प्रान्तीय लोक नृत्य आदि । शास्त्रीय गायन - ख्याल, ध्र्रुपद, ठुमरी, तराना, भजन, साहित्यक गीत, रवीन्द्र संगीत, टप्पा, होली तथा प्रान्तीय लोक गीत आदि । शास्त्रीय वाद्य सितार,, तबला, सारंगी, वायलिन, गिटार (शास्त्रीय शैली)बंशी, सरद, पखावज, मंजीरा तानपुरा, बीणा सहनाई ढुक्कड़ तथा इसराज आदि ।
What amount or percentage is charged
शास्त्रीय संगीत पर कोई मनोरंजन कर देय नही है, परन्तु अशास्त्रीय संगीत पर प्रत्येक प्रवेश शुल्क पर 25 प्रतिशत की दर से मनोरंजन कर उद्ग्रहणीय है ।
Process of collection
बिक्री किये गये टिकटों का शासन द्वारा जारी प्रपत्र ख में लेखा तैयार किया जाता है तथा उसी लेखे के आधार पर देय मनोरंजन कर राजकोष में जमा किया जाता है
Forms Filled
एकत्रित मनोरंजन कर को टेªजरी चालान द्वारा राजकोष में जमा किया जाता है ।
Any special cases when the tax exemption is given
विशेष परिस्थितियों में राज्य सरकार लोक हित में उक्त आयोजन को कर मुक्त कर सकती है ।
Penalty for defaulters
करापवंचन किये जाने पर आयोजक के विरूद्ध उत्तराखण्ड आमोद एवं पणकर अधिनियम, 1979 की धारा 12 के अन्तर्गत कर निर्धारण एवं शास्ति अधिरोपित किये जाने का प्राविधान है, जिसमें अधिकतम् शास्ति की धनराशि रू0 20,000.00 तक हो सकती है । अधिरोपित शास्ति की धनराशि की वसूली नोटिस/वसूली प्रमाण पत्र के आधार पर किये जाने का प्राविधान है ।
Any Other Useful Information
----------