Video Cinema

Print

सारान्श

स्थाई एवं अस्थाई वीडियो सिनेमा के संचालन हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जाती है -

1. स्थाई वीडियो सिनेमा के लिये प्रतिमाह रू0 200.00 तथा अस्थाई वीडियो सिनेमा के लिये प्रतिमाह रू0 100.00 लाइसेंस शुल्क जमा कराये जाने का प्राविधान है । निर्धारित लाइंसेंस शुल्क जमा कराये जाने एवं स्थाई तथा अस्थाई वीडियो सिनेमा के लिये वांछित औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात् आवेदक को लाइसेंस जारी किया जाता है ।

2. स्थाई एवं अस्थाई वीडियो सिनेमा पर निम्न प्रकार भिन्न-भिन्न दर पर मनोरंजन कर जमा कराये जाने का नियमों में प्राविधान है:-

(i) किसी स्थानीय क्षेत्र में स्थिति स्थायी भवन में -1000.00 प्रति सप्ताह

(ii) किसी स्थानीय क्षेत्र में स्थिति अस्थायी भवन मे - 500.00 प्रति सप्ताह

आमोद के प्रकार जिन पर मनोरंजन कर देय है

स्थाई तथा अस्थाई वीडियो सिनेमागृहों से भिन्न-भिन्न दरों पर एकमुश्त मनोरंजन कर की धनराशि प्रत्येक सप्ताह के प्रारम्भ में अग्रिम रूप से जमा कराये जाने का नियमों में प्राविधान है ।

फार्म

वीडियो सिनेमा के स्वामी/प्रबन्धक द्वारा प्रत्येक शो के लिये शासन द्वारा जारी प्रपत्र ‘ख’ में लेखा तैयार किया जाता है ।

ऐसे विशेष प्रकरण जब आमोद को मनोरंजन कर से छूट प्रदान की जा सकती है ।

मनोरंजन कर से मुक्त करने का अधिकार राज्य सरकार मे निहित है ।

शास्ति

करापवंचन की स्थिति में वीडियो सिनेमा स्वामी/प्रबन्धक के विरूद्ध उत्तराखण्ड आमोद एवं पणकर अधिनियम,1979 की धारा-12 के अन्तर्गत कर निर्धारण एवं शास्ति (penalty) अधिरोपित किये जाने का प्राविधान है, जिसमें अधिकतम् शास्ति की धनराशि रू0 20,000.00 तक हो सकती है । अधिरोपित शास्ति की धनराशि की वसूली नोटिस/वसूली प्रमाण पत्र के आधार पर किये जाने का प्राविधान है ।

अन्य महत्वपूर्ण सूचना

---------------------

Tax Free EntertainmentsStop

  • Drama
  • Nautanki
  • Quawalli
  • Kavi Sammelan Mushayra
  • Classical Music
  • Games and Sports
  • Skating
  • Dangal
  • Magic shows
  • Pool game
  • Circus
  • Bungee Jump

read more...

Tax on Films

Statistics

Photo Gallery

head office entertainment tax

view photo gallery

Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)