Hit Counter0000331946Since: 01-02-2013
Brief introduction of inspection
मनोरंजन कर आयुक्त तथा जिला मजिस्टेªट द्वारा अधिकृत अधिकारी तथा मनोरंजन कर विभाग के उप मनोरंजन कर आयुक्त, सहायक आयुक्त, जिला मनोरंजन कर अधिकारी तथा मनोरंजन कर निरीक्षकों द्वारा समस्त आमोदों को विनियमित करने एवं मनोरंजन कर की वसूली करने हेतु निरीक्षण कार्य किया जाता है ।
Brief introduction of inspection
किसी भी आमोद में फिल्म प्रदर्शन या किसी भी प्रकार के अन्य मनोरंजन के आयोजन की अवधि में संचालन के दौरान कभी भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है ।
Inspection period
किसी भी आमोद में फिल्म प्रदर्शन व किसी भी प्रकार के अन्य मनोरंजन के आयोजन की अवधि में कभी भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा सकता है ।
Documents checked at the time of inspection
आमोद से संबंधित सभी अभिलेखों तथा रजिस्टरों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन निरीक्षण अधिकारियों द्वारा आमोद की प्रगति के दौरान किया जा सकता है ।
Detail of Inspection Process
सम्पूर्ण आमोद स्थल तथा आमोद से संबंधित समस्त अभिलेखों का समय-समय पर निरीक्षण अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है ।
Penalty and punishment
आमोद स्वामियो द्वारा करापवंचन किये जाने पर आयोजक के विरूद्ध उत्तराखण्ड आमोद एवं पणकर अधिनियम, 1979 की धारा 12 के अन्तर्गत कर निर्धारण एवं शास्ति अधिरोपित किये जाने का प्राविधान है, जिसमें अधिकतम् शास्ति की धनराशि रू0 20,000.00 तक हो सकती है । अधिरोपित शास्ति की धनराशि की वसूली नोटिस/वसूली प्रमाण पत्र के आधार पर किये जाने का प्राविधान है ।
Temporary Suspension
करापवंचन का मामला पकड़े जाने पर जाॅच की अवधि में आमोदगृह का लाइसेंस तीन माह तक निलम्बित किये जाने का नियमों में प्राविधान है तथा अन्य आमोद जिसमें केवल अनुमति (permission) प्रदान की जाती है । ऐसी अनियमितता प्रकाश में आने पर उक्त अनुमति (permission) को निलम्बित/निरस्त किया जा सकता है ।
Re-issue of license
गम्भीर अनियमितता की पुष्टि होने पर लाइसेंस/अनुमति को निरस्त किये जाने का भी नियमों/अधिनियमों मंें प्राविधान है ।
Appellate at Jurisdiction
आमोद के स्वामी के विरूद्ध लाइसेंसिंग प्राधिकारी के सम्मुख शिकायत की जा सकती है ।
Any other useful information
----------------------------